रायबरेली । बरसात के दिनों में गंगा नदी प्रति वर्ष विकराल रूप धारण कर लेती हैं। कटरी के इलाके बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। तेज बहाव से कटान कई वर्षों से लगातार बढती जा रही है। प्रशासन की बेरुखी से हालत और भी भयावह होते जा रहे हैं। पिछले 2-3 दिनों से गंगा उफान पर हैं। बुधवार को गंगा में जलस्तर तेजी से बढने लगा। केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के अनुसार दोपहर एक बजे जलस्तर 96.260 मीटर दर्ज किया गया।

प्रति घंटे दो सेंटीमीटर की रफ्तार से जलस्तर बढ रहा है।कटरी में बसे गांवों में रहने वाले ग्रामीण दहशत में हैं। डलमऊ कटरी में बसे ग्रामीणों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए सिर्फ एक सड़क है। वह सड़क भी खस्ताहाल कई बार ग्रामीणों ने सड़क बनवाने के लिए गुहार लगाई लेकिन अब तक उसकी मरम्मत नहीं कराई गई।