IPL 2025: ये 10 गेंदबाज हो सकते हैं रिटेन
IPL 2025 को लेकर रिटेंशन के नियम क्या होंगे? इसे लेकर कभी भी आधिकारिक जानकारी सामने आ सकती है. फिलहाल जो कयास लग रहे हैं उसके मुताबिक हर फ्रेंचाइजी अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें 3 भारतीय और 2 ओवरसीज होंगे. इसके अलावा राइट टू मैच (RTM) को लेकर BCCI का क्या फैसला रहता है, वो भी देखना दिलचस्प रहेगा. यहां हम बात सिर्फ उन 10 गेंदबाजों की करेंगे जिनका रिटेन होना तय लग रहा है. ये 10 गेंदबाज IPL खेलने वाली सभी 10 टीमों से 1-1 होंगे.
क्यों रिटेन करना चाहेंगी ये गेंदबाज?
IPL की मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स 10 टीमें हैं. इन सभी टीमों के पास एक ना एक गेंदबाज ऐसा है ही, जिसे वो रिटेन करना चाहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि वो गेंदबाज पिछले सीजंस में उनकी टीम की बड़ी ताकत रहे हैं.
कौन सी टीम किस गेंदबाज को करेगी रिटेन?
- मुंबई इंडियंस जिस एक गेंदबाज को रिटेन कर सकती है, वो नाम जसप्रीत बुमराह का होगा. बुमराह मैच विनर खिलाड़ी हैं और 2013 से ही मुंबई फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. अब तक उन्होंने इस टीम के लिए IPL की पिच पर 133 मैच खेले हैं, जिसमें 165 विकेट चटकाए हैं.
- चेन्नई सुपर किंग्स लसिथ मलिंगा की बॉलिंग एक्शन वाले मथीशा पाथिराना को रिटेन कर सकती है. पाथिराना 2022 से ही CSK का हिस्सा हैं और इस टीम के लिए खेले 20 मैचों में 35 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सबसे पहले जिस गेंदबाज को रिटेन करने के बारे में सोच सकती है, वो नाम मोहम्मद सिराज का हो सकता है. विराट कोहली की तरह सिराज भी इस फ्रेंचाइजी के कोर मेंबर हैं.
- पंजाब किंग्स अर्शदीप सिंह को रिटेन करने के बारे में सोच सकती है. अर्शदीप इस फ्रेंचाइजी के साथ 2019 से जुड़े हैं और 65 मैचों में 76 विकेट ले चुके हैं, इसमें सबसे ज्यादा 19 विकेट उन्होंने IPL 2024 में चटकाए हैं.
- सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भुनेश्वर कुमार को रिटेन करने के बारे में सोच सकती है. भुवी लंबे समय से SRH का हिस्सा है. इस टीम की उपकप्तानी और कप्तानी का भार भी संभालते रहे हैं. उन्होंने IPL की पिच पर अब तक 181 विकेट अपने नाम किए हैं.
- दिल्ली कैपिटल्स एनरिक नॉर्खिया को रिटेन करने के बारे में सोच सकती है. नॉर्खिया के साथ हालांकि इंजरी की भी समस्या रही है. नॉर्खिया अब तक खेले 46 मैचों में 60 विकेट ले चुके हैं.
- राजस्थान रॉयल्स जिस एक गेंदबाज को रिटेन कर सकती है वो नाम युजवेंद्र चहल का हो सकता है. चहल का नाम IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दर्ज हैं. उन्होंने अब तक 205 विकेट लिए हैं.
- लखनऊ सुपर जायंट्स रवि बिश्नोई को रिटेन करने की सोच सकती है. 2020 में IPL डेब्यू करने वाले बिश्नोई ने अब तक 63 विकेट लिए हैं.
- गुजरात जायंट्स जिस एक गेंदबाज को रिटेन कर सकती हैं, वो नाम मोहम्मद शमी का रह सकता है. IPL की पिच पर 110 मैचों में 127 विकेच चटकाने वाले शमी ने पिछला सीजन इंजरी के चलते नहीं खेला था. कोलकाता नाइट राइडर्स अपने मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को रिटेन कर सकती है. वरूण चक्रवर्ती अब तक 71 मैचों में 83 विकेट ले चुके हैं.