जयपुर । राजस्थान में पुलिस प्रमुख की कमान 89 बैच के आईपीएस अधिकारी उमेश मिश्रा संभालेंगे उन्हें प्रदेश का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया गया है वे वर्तमान में राजस्थान पुलिस में डीजी इंटलीजेंस हैं। उमेश मिश्रा दिसम्बर 2018 से अशोक गहलोत की सरकार में इंटेलिजेंस के चीफ हैं। उमेश एटीएस, एसओजी के अलावा एसीबी के मुखिया भी रह चुके हैं। आईपीएस उमेश मिश्रा का बतौर पुलिस महानिदेशक का कार्यकाल 2 साल का रहेगा। उमेश की गिनती राजस्थान पुलिस में तेज-तर्रार और बेदाग छवि वाले पुलिस अधिकारी के तौर पर होती है, यही कारण है कि उमेश मिश्रा पर गहलोत सरकार ने भरोसा जताया है। 
उमेश मिश्रा मूल रूप से उत्तरप्रदेश में कुशीनगर के रहने वाले हैं।  आईपीएस उमेश मिश्रा 3 नवम्बर को एमएल लाठर के सेवानिवृत्त होने के बाद राजस्थान पुलिस के डीजीपी का पदभार ग्रहण करेंगे।  मूल रूप से कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले उमेश मिश्रा वर्ष 89 बैच के आईपीएस हैं। वो दिसंबर 2018 से गहलोत सरकार में इंटेलिजेंस के चीफ हैं। आईपीएस उमेश मिश्रा चुरु, भरतपुर, पाली, कोटा शहर में एसपी रह चुके हैं। वो डीआईजी एसीबी रहे। इसके अलावा आईजी एसीबी, आईजी भरतपुर रेंज, आईजी एटीएस, आईजी विजिलेंस, आईजी एसीबी, आईजी जोधपुर रेंज, आईजी एसीबी रहे।  एडीजी एसीबी, एडीजी एसडीआरएफ, एडीजी सिविल राइट्स, एडीजी एटीएस एंड एसओजी, एडीजी इंटेलीजेंस का जिम्मा भी उमेश मिश्रा ने पूर्व में संभाला है।