ईरानी नागरिकों का वीजा खत्म हो चुका था, इसके बाद भी वह वापस नहीं लौटे। ऐसे संभावना जताई जा रही है कि कहीं ये तीनों बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाने की फिराक में तो नहीं थे। 

राजस्थान के बाड़मेर जिले में बीएसएफ ने भारत पाकिस्तान सीमा के पास से एक ईरानी कपल और एक टैक्सी चाल को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियां तीनों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही हैं। हैरानी की बात ये है कि पकड़े गए ईरानी नागरिक चार महीने पहले भारत घूमने आए थे। उनका वीजा खत्म हो गया है, इसके बाद भी वह वापस नहीं लौटे। 

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि ईरानी नागरिक जहांगीर रजाई और सारा राजदान जू दिल्ली के टैक्सी ड्राइवर अली अकबर के साथ हैदराबाद के लिए रवाना हुए थे। 

उन्होंने पूछताछ में बताया कि हम जीपीएस सिस्टम के जरिए हैदराबाद जा रहे थे, लेकिन जीपीएस ने उन्हें भारत- पाकिस्तान सीमा से लगे मुनाबाव गांव पहुंचा दिया। इसकी जानकारी जैसे ही बीएसएफ को लगी तो उन्हें पकड़ लिया गया। तीनों आरोपियों से गडरारोड पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं।  

ईरानी नागरिकों का वीजा खत्म हो चुका था, इसके बाद भी वह वापस नहीं लौटे। ऐसे संभावना जताई जा रही है कि कहीं ये तीनों बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाने की फिराक में तो नहीं थे।