जयपुर । ई-मित्र परियोजना अन्तर्गत ई-मित्र कियोस्क धारकों का जिला स्तरीय प्रषिक्षण कार्यक्रम संयुक्त निदेषक शीतल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुआ।प्रषिक्षण में समस्त स्थानीय सेवा प्रदाताओं के जिला समन्वयकों एवं इनके अधीन 50 से अधिक ई-मित्रों ने भाग लिया। संयुक्त निदेषक ने ई-गवर्नेन्स व स्टेन्डर्ड आईटी प्लेटफॉर्म के नियमों का पालन करने, समस्त ई-मित्र धारकों को ई-मित्र सेवाओं के लिए आमजन से निर्धारित शुल्क लेने एवं आई-कार्ड का उपयोग करने, ई-मित्र केन्द्रों पर नवीन रेट लिस्ट, को-बेनर एवं ई-मित्र सर्टिफिकेट चस्पा करवाने, समस्त जिला समन्वयकों एवं उनके अधीन ई-मित्र धारकों को ई-मित्र संबंधित सोशल मीडिया चैनल फोलो करने एवं उनकी उपयोगिता की जानकारी दी। प्रषिक्षण में कार्यालय के प्रोग्रामर व सूचना सहायक ने भी प्रषिक्षण दिया।