इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। रूट करीब 5 साल तक इंग्लैंड के कप्तान रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज हारने के बाद लगातार उनकी कप्तानी की आलोचना हो रही थी। उनका प्रदर्शन बल्लेबाज के तौर पर पिछले लंबे समय से बढ़िया रहा, लेकिन टेस्ट में कप्तान के तौर पर फ्लॉप चल रहे थे। उनकी टीम ने अपने पिछले 17 टेस्ट मैचों में से केवल एक में जीत हासिल की, जिसके बाद तमाम दिग्गजों ने उन्हें कप्तानी छोड़ने की सलाह दी थी। 

'कैरेबियाई दौरे से लौटने और सोचने का समय मिलने के बाद मैंने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है। यह मेरे करियर में सबसे चुनौतीपूर्ण निर्णय रहा है, लेकिन अपने परिवार और मेरे सबसे करीबी लोगों के साथ इस पर चर्चा करने के बाद मुझे लगता है कि यह समय सही है। मुझे अपने देश की कप्तानी करने पर बहुत गर्व है और मैं पिछले पांच वर्षों को बड़े गर्व के साथ देखूंगा। यह काम करने और इंग्लिश क्रिकेट के शिखर का संरक्षक होने के लिए एक सम्मान की बात है।" अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रहेगा और अगले कप्तान, टीम के साथियों और कोच की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार रहेंगे। जो रूट इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान माने जाते हैं। उनके नाम बतौर कप्तान सबसे अधिक मैच खेलने और जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है।