जयपुर । राजस्थान से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट के बीच उनके समर्थकों पूरी तरह सफल बना दिया पर फिर एक बार गहलोत और पायलट की राजनैतिक अदावत कुलांन्चे मारने लगी है। ताजा घटनाक्रम के तहत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का तथाकथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि मै भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार हंू खाचरियावास के इस ऑडियो वायरल से दूदू विधायक बाबूलाल नागर जो मुख्यमंत्री के सलाहकार है जिन्होने गहलोत के नेतृत्व में अगले चुनाव को लड़ा जाये कि वकालत करते हुए उनकी राजनैतिक दक्षता और पार्टी में स्वीकायर्ता का हवाला दिया है।
दरअसल इन दिनों मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वह यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि अब बड़ी लड़ाई शुरू हो गई है यह पहला ऐसा चुनाव होगा जिसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों मुझे मारने आएगी क्योंकि मैं लोगों की आंखों में चुभ रहा हूं. अगर आप मेरा साथ देंगे तो मैं जरूर जीतूंगा और जीता तो हो सकता है राजस्थान की मुख्य कुर्सी सिविल लाइन के हाथ में हो उन्होंने आगे कहा कि आप मदद करेंगे तो सिविल लाइन बड़ा इतिहास बना सकती है. इस चुनाव में सब लोग मुझे चारों तरफ से घेरेंगे. मुझे यहीं पटकने की कोशिश करेंगे ताकि ऊपर झगड़ा न हो। इस ऑडियो में खाचरियावास कह रहे हैं कि कांग्रेस में भी बहुत से नेता ऐसे हैं जो प्रताप सिंह को निपटाना चाहते हैं क्योंकि अब कुर्सी की लड़ाई शुरू हो गई है. सब जानते हैं नया दौर शुरू हो गया है. उस दौर में मैं किसी से पीछे नहीं हूं. मुझे राजनीति करनी आती है. आपका एमएलए कमज़ोर नहीं है पूरे देश में अगर आप किसी से भी कहोगे कि आपका विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास है तो लोग आपसे कहेंगे कि हां हम प्रताप सिंह को जानते हैं. वह आगे कहते हैं कि प्रदेश में 200 एमएलए हैं सबको कौन जानता है. मुझ पर भगवान की कृपा है लेकिन आपके बिना मैं चुनाव जीत नहीं पाऊंगा। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास वायरल ऑडियो में आगे कहते हुए सुनाई देते हैं आप लोग मेरे बारे में जानते हैं. मैं जो कहता हूं वह करता हूं. मैं कांग्रेस की सरकार से भी लड़ता हूं. सच के लिए हमेशा बोलता हूं. जहां सच है वहां प्रताप सिंह जरूर खड़ा है. मैं किसी की भी परवाह नहीं करता हूं. मैं कहता हूं कि मेरी सरकार में भी लोगों को तकलीफ होती है. बहुत से ऐसे मामलें होते हैं जब मुख्यमंत्री अलग बोलते है और मैं अलग. किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि सीएम के सामने बोल जाए. हम सब सीएम के सामने बच्चे हैं लेकिन फिर भी मैं स्टैंड लेता हूं। इस वायरल ऑडियो को लेकर जब मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावस से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिस वायरल ऑडियो की बात की जा रही है उसमें उन्होंने जो भी कहा किस परिस्थिति में और किसके सामने कहा यह देखना होगा. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि उन्होंने जो भी कहा होगा सोच-समझकर कहा होगा. खाचरियावास ने बताया कि इसमें उन्होंने कांग्रेस के चिन्ह पर चुनाव लडऩे की बात भी कही होगी क्योंकि सारी दुनिया जानती है कि मैं कांग्रेस के चिन्ह पर ही चुनाव लड़ूंगा. कांग्रेस पार्टी ने ही मुझे सब कुछ दिया है. जब चुनाव आते हैं तो वोटरों को सावधान कर देना चाहिए क्योंकि कई लोग कांग्रेसी बनकर ही नुकसान पहुंचाते है।