जयपुर । महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने दौसा जिले के कालाखो में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है । उन्होंने कहा कि दौसा जिले के सिकराय क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी आडे नही आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने साढे तीन वर्ष में प्रदेश के सर्वागीण विकास को प्राथमिकता देते हुए आमजन को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने व सरकारी योजनाओं में लाभान्वित करवाने का कार्य किया है। इसमें सभी वर्गो के विकास को प्राथमिकता दी गई है । सिकराय क्षेत्र में आमजन को चिकित्सा, शिक्षा ,सडक़, विद्युत आर्पूति सहित सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाने की हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।   आमजन को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत अनेक कार्य संचालित हैं, जिनका कारी तेज गति से चल रहा है। इस योजना के माध्यम से हर घर नल से जल पहुंचाने के कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी प्रकार चिकित्सा के क्षेत्र में आमजन को अपने गांव में ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही हैै।