शेयरों के क्लासिफिकेशन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। लार्ज-कैप शेयरों के क्लब में LIC और अडाणी विल्मर की एंट्री होगी। अडाणी पावर, बैंक ऑफ बड़ौदा व बंधन बैंक समेत मिडकैप के 6 शेयर लार्ज-कैप कैटेगरी में चले जाएंगे। दूसरी तरफ IDBI बैंक, HDFC AMC और गोदरेज प्रॉपर्टी जैसे कुछ लार्ज-कैप शेयर मिड-कैप कैटेगरी में आ जाएंगे।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया जुलाई के पहले हफ्ते में लार्ज, मिड और स्मॉल कैपिटलाइजेशन (कैप) शेयरों की संशोधित लिस्ट जारी करेगा। इसके मिड-कैप क्लब में डेल्हीवरी, वेदांता फैशन्स और मदरसन सुमी वायरिंग्स की एंट्री लगभग तय है। म्यूचुअल फंड की संबंधित कैटेगरी वाली स्कीम्स के मौजूदा निवेश और बेंचमार्क इंडीसेज में उनका वेटेज इस बदलाव के आधार होंगे।