उदयपुर में मंदिर की छत पर शराब पार्टी करने का मामला सामने आया है।इस पार्टी में उदयपुर के सबसे बड़े जगदीश मंदिर की धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना भी शामिल थे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जलबुर्ज इलाके के महादेव मंदिर में रविवार शाम को प्रसादी का आयोजन था। आरोप है कि आयोजन के बाद धर्मोत्सव समिति अध्यक्ष दिनेश मकवाना सहित 12 लोग मंदिर छत पर बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। शराब पार्टी की भनक कुछ युवकों को लग गई। जिसके बाद वे मंदिर की छत पर पहुंचे। गुस्साए युवकों ने मकवाना और उनके साथ बैठे दो अन्य लोगों को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं मंदिर की छत पर पहुंचे युवकों ने शराब पार्टी की वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया। धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना ने सफाई दी कि मुझ पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। मंदिर में पार्टी जैसी कोई बात ही नहीं थी। वहीं मारपीट की सूचना पर घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।