भारत के बाद अमेर‍िका में भी खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी हो गए हैं | दोनों ही देशों में महंगाई च‍िंता का व‍िषय बनी हुई है | इसका असर दोनों ही देशों में देखने को म‍िलने वाला है | यूएस फेड  के साथ ही आरबीआई की तरफ से ब्‍याज दर बढ़ाए जाने की पूरी उम्‍मीद है | इसका सीधा असर लोन की ईएमआई भर रहे बैंक ग्राहकों पर होगा | इससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन पहले के मुकाबले महंगा हो जाएगा | अगर आपने लोन पर पहले से ही घर ले रखा है तो आपको ज्‍यादा ईएमआई चुकानी होगी | अमेर‍िका में महंगाई दर के र‍िकॉर्ड लेवल पर चलने के कारण इसका असर अमेर‍िकी शेयर बाजार के साथ ही भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को म‍िलने की उम्‍मीद है | भारत में 12 स‍ितंबर को जारी अगस्‍त महीने का खुदरा महंगाई का आंकड़ा बढ़कर 7 प्रत‍िशत पर पहुंच गया है |