गौरेला के रिहायशी इलाके में स्थित एक बंद पड़े सिनेमा हॉल में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई। सुबह लोगों ने जब मलिक को इसकी सूचना दी तब स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग से थियेटर में रखे लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया।

गौरेला पुराना बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर रहवासी इलाके में स्थित सिनेमा हॉल अन्नपूर्णा थिएटर में आज सुबह आसपास के लोगों को धुएं की लपट दिखाई दी तो लोगों ने इसकी सूचना सिनेमा हॉल संचालक को दी। सुबह-सुबह लोगों की मदद से आग पर काबू लिया गया, जिससे कोई बड़ी अप्रिय घटना होने से बच गई ,वर्षों से यह सिनेमा हॉल बंद था, जिसे मिनी बाजार और गोदाम के रूप में उपयोग किया जा रहा था, इसी गोदाम में प्लास्टिक सामानों की सेल लगाई जाती थी। आग लगने के कारण को लेकर फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच आग बुझाने के बाद की जाएगी, प्रथम दृष्टिया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना से गोदाम में रखें लाखों का प्लास्टिक का सामान जलकर खाक हो गया।