भोपाल  ।     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल दौरे पर हैं। जंबूरी मैदान में BJP का कार्यकर्ता महाकुंभ है। जंबूरी मैदान के आसपास के तीन किलोमीटर के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। सुबह 6 बजे से बोर्ड ऑफिस, गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चैराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा पर ट्रैफिक डायवर्ट प्लान लागू कर दिया गया है। भेल इलाके के स्कूलों में छुट्‌टी है।

इन सड़कों पर ज्यादा होगा दबाव

ट्रैफिक का सबसे ज्यादा दबाव बोर्ड ऑफिस, गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक रहेगा। इसके अलावा पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पंप तक की सड़क पर भी काफी ट्रैफिक होगा।

इन सड़कों से गुजरने के वैकल्पिक मार्ग

अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान्न, सुरभि एन्क्लेव, विजय मार्केट, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका या अंडरब्रिज से 10 नंबर मार्केट होते हुए आ - जा सकेंगे। पिपलानी से आने वाले जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहे से जाएंगे।

मैप में दिख रहे रेड लाइन वाले रास्तों में यातायात का दबाव सर्वाधिक होगा। जबकि पीले लाइन वाले रास्तों में ट्रैफिक का दबाव कुछ कम होगा। हरी लाइन वाले रास्तों में यातायात सामान्य होगा। वाहनों के आने-जाने और पार्किंग की ऐसी होगी व्यवस्था

इन्दौर-उज्जैन

खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ाकलां, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान के पार्किंग खड़ी होंगी।

राजगढ़-ब्यावरा, ग्वालियर, चम्बल

मुबारकपुर जोड़ लांबाखेडा जोड़, चौपड़ाकलां जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पॉइंट का उपयोग करते हुए बसें जंबूरी मैदान पार्किंग में पार्क होंगी।

रीवा, शहडोल, सागर रायसेन

सभी वाहन पटेल नगर चौराहा से होते हुए आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क होंगी। होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले सभी वाहन 11 मील से होशंगाबाद रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स, बड़खेड़ा पठानी होकर सेंट जेवियर के पीछे बस पार्किंग में पार्क करेंगे। जबलपुर की ओर से आने वाले सभी वाहन 11 मील, खजूरी कला जोड़ से एसओएस रोड होकर जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क होंगी। इस मैप से समझें पानी गिरने की हालत में किन रास्तों का इस्तेमाल करना है और पार्किंग व्यवस्था क्या होगी। पीली लाइनों में जहां-जहां P लिखा है वे सभी पार्किंग हैं। गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किग और महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेवियर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे।

पासधारी वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था

गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने VIP पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे। मीडियाकर्मियों के लिए व्यवस्था

PM मोदी के दौरे के चलते कई स्कूलों में छुट्‌टी

आज कई स्कलों में छुट्‌टी रहेगी। इसको लेकर पिछले शुक्रवार से ही पैरेंट्स को सूचित किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन ने SMS और वॉट्सऐप मैसेज भेजे हैं। भारी ट्रैफिक और रूट डायवर्ट होने के चलते स्कूल संचालकों ने ये निर्णय लिया है। हालांकि, शिक्षा विभाग ने किसी प्रकार की आधिकारिक छुट्‌टी घोषित नहीं की है। डीईओ अंजनि कुमार ने कहा कि स्कूलों को बंद करने के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

भेल इलाके के अधिकतर स्कूल बंद

BHEL इलाके में स्थित अधिकतर स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। सेंट जेवियर स्कूल की प्रवक्ता वसुंधरा शर्मा ने बताया कि पीएम का मुख्य कार्यक्रम सेंट जेवियर के आसपास ही है इसलिए स्कूल खोल पाना बहुत मुश्किल है। भेल इलाके में मौजूद कई अन्य प्राइवेट स्कूल भी बंद रहेंगे। इसको लेकर स्कूल संचालकों ने अपने स्तर पर निर्णय लिया है। स्कूल संचालकों की मानें तो वह इस मामले में बात करना नहीं चाहते हैं।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले चार पहिया वाहन इन रास्तों का इस्तेमाल कर पार्किंग तक पहुंच सकेंगे।

कई स्कूलों ने किए एग्जाम पोस्टपोन कई स्कूलों में आज से एग्जाम भी थे, जिनको पोस्टपोन किया गया है। प्रिंसिपल ने इसको लेकर अभिभावकों को मैसेज किया है। जिसमें बताया गया है कि जल्द ही यह एग्जाम दोबारा होंगे। दूसरी तरफ, सरकारी स्कूलों में किसी प्रकार के कोई मैसेज छात्रों को नहीं गए हैं। ऐसे सभी स्कूल यथावत चालू रहेंगे। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि 35 IPS अधिकारियों की अगुआई में चार हजार पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। केंद्र से लेकर राज्य तक की खुफिया एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाल ली है। सुरक्षा की थ्री लेयर व्यवस्था की गई है। पहली लेयर में एसपीजी के कमांडो तैनात रहेंगे।