क्वेटा । पाकिस्तान के बलूचिस्तान में रविवार को एक आतंकी हमले में कई सैनिकों के मारे जाने की खबर है। फिलहाल, 4 फौजियों के मारे जाने की ही पुष्टि की गई है। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है। इस साल के शुरुआती 6 महीनों में कुल मिलाकर बलूचिस्तान में फौज पर 16 हमले हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 37 सैनिक मारे गए हैं। हालांकि, पाकिस्तानी फौज ने सिर्फ 19 सैनिकों के मारे जाने की जानकारी दी है।
यह हमला दानासर इलाके में हुआ जो शेरानी तहसील में आता है। कुछ मीडिया रिपोट्र्स में कहा गया है कि फौजियों के अलावा तीन पुलिसकर्मी भी मारे गए हैं। अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि चेक पोस्ट को बम से उड़ाया गया या फिर फायरिंग की वजह से यह फौजी और पुलिस वाले मारे गए हैं।