भोपाल । मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने फ्यूल एंड पावर परचेज एडजेस्टमेंट सरचार्ज, घटाकर 50 फ़ीसदी कर दिया है। 24 जुलाई से 25 अगस्त के बीच मिलने वाले बिलों में यह सरचार्ज 6.15 फ़ीसदी के स्थान पर 3.15 फ़ीसदी के हिसाब से वसूला जाएगा। 300 यूनिट तक के बिल में अब 170 रूपये के स्थान पर 85 रूपये उपभोक्ता को देने पड़ेंगे। 
केंद्र सरकार ने फरवरी में विद्युत नियम 2005 में जो संशोधन किया था। उसके बाद से हर महीने फ्यूल कास्ट एडजेस्टमेंट तय करने का जिम्मा बिजली कंपनी को दिया गया है। जिसके कारण अब हर माह बिजली के बिलों में सरचार्ज, लागत के अनुसार घटाया और बढ़ाया जाता है। घटता तो कभी नहीं है, हमेशा बढ़ता ही रहता है। फिलहाल चुनावी वर्ष होने के कारण बिजली उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है।