भोपाल। शहर के नजदीक स्थित ग्रामीण इलाके में दो युवको द्वारा नाबालिग की अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या किये जाने की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हत्या का कारण मृतक द्वारा आरोपी युवक की बहन से मोबाईल फोन पर चैटिंग किया जाना बताया जा रहा है। मृतक किशोर की इसी बात से गुस्साये युवती के भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग को बाइक से अगवा किया ओर फिर उसे जंगल में ले जाकर उसके शरीर पर धारदार चाकू से कई वार करने के बाद उसका गला रेत दिया। इतना ही नहीं उसकी पहचान मिटाने के लिये आरोपियो ने भारी पत्थर से उसका सिर भी कुचल दिया। हत्याकांड की यह घटना 26 जनवरी की बताई गई है, पुलिस ने नाबालिग की लाश गुनगा के गांव उनिदा के जंगल से बरामद की थी। मामला बैरसिया थाना इलाके का है। पुलिस ने गुरुवार को शव को बरामद कर तत्काल ही कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 
इब्राहिमपुरा बैरसिया में रहने वाले दिनेश कुशवाहा ने थाने मे सूचना देते हुए बताया कि उनका 17 साल का बेटा कुलदीप कुशवाहा जो प्रायवेट काम करता है, 26 जनवरी को घर से घूमने के लिए गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। पुलिस ने परिवार वालो की सूचना पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। बाद मे पुलिस को गुरुवार देर शाम कलारा-उनींदा गांव के बीच जंगल में एक लाश मिली। मृतक के शरीर पर चाकू से चोट के गहरे निशान मिले थे। साथ ही सिर पत्थर से कुचलकर कुचला हुआ था। हुलिए के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कुलदीप कुशवाह के रूप में कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की पडताल शुरु कर दी। प्रारंभिक छानबीन मे पुलिस को पता चला कि 26 जनवरी को मृतक कुलदीप आखरी बार गांव में रहने वाले चिंटू उर्फ आनंद कुशवाह (20) निवासी वार्ड नंबर-12 बैरसिया और राजू कुशवाह (21) निवासी न्यायालय के बगल में बैरसिया के साथ देखा गया था। इसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ हो गया था। कुलदीप का मोबाइल बंद आने के कारण उसके पिता ने शाम छह बजे बैरसिया थाने पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद मे मृतक के परिजनो ने चिंटू और राजू पर संदेह जताया। सदेंह के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चिंटू को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने अपने साथी राजू कुशवाहा के साथ मिलकर कुलदीप को की हत्या की है। आगे की पुछताछ मे पुलिस को चिंटू ने बताया कि बीते दिनो उसने अपनी छोटी बहन का मोबाइल देखा तो उसमें उसे कुलदीप की चैट नजर आई। इस बात को लेकर उसने कुलदीप को समझाईश देते हुए आगे से ऐसा न करने आरे उसकी बहन से दूर रहने को कहा था। लेकिन कुलदीप ने उससे कहा कि हम दोनो एक दूसरे से प्रैम करते है, ओर हम दोनों शादी कर एक साथ रहेंगे। इस बात को लेकर चिंटू आगबबूला हो गया, ओर उसने कुलदीप को मौत के घाट उतारने की ठान ली। बाद मे उसने योजना बनाई ओर फिर 26 जनवरी की दोपहर वो कुलदीप के साथ घूमने के बहाने बाइक से ले गया। इस दौरान उसने हर्राखेड़ा में अपने साथी राजू को बाइक पर बैठा लिया, ओर वो दोनो उसे उनींदा गांव के जंगल में ले गए। यहां दोनो ने मिलकर कुलदीप की की हत्या कर दी। हत्या की खुलासा होने पर पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।