भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार को बांड नीलामी में 1800 करोड़ रुपए का कर्ज बांड नीलामी पर मिल पाया है। अप्रैल माह की तुलना में इस बार सरकार को ज्यादा ब्याज अदा करना होगा। मध्य प्रदेश सरकार ने 19 बोलियां स्वीकार की थी। उनमें से केवल 7 ही बांड के रूप में ट्रांसफर हुए हैं।
यह कर्ज 10 साल की अवधि के लिए है। बांड के माध्यम सरकार को 1800 करोड रुपए का कर्ज प्राप्त हुआ है। सरकार को इसके लिए 7.46 फीसदी ब्याज चुकाना होगा। इसके पहले सरकार में जो कर्ज बाजार से उठाया था। उसके लिए 7.08 फीसदी ब्याज चुकाना पड़ा था।