काठमांडू : नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर को बृहस्पतिवार सुबह विशेष पूजा के बाद पुन: खोल दिया गया जिसे शिवलिंगम के चारों ओर 100 किलोग्राम से अधिक सोने के आभूषणों की पुन: स्थापना के लिए अधिकारियों द्वारा बंद कर दिया गया था।

‘जलहरी’ नामक स्वर्ण आभूषणों को फिर से स्थापित करने के लिए बुधवार अपराह्न 3 बजे के बाद मंदिर को बंद कर दिया गया था। ‘जलहरी’ को पहले इसके वजन को लेकर हुए विवाद के बाद जांच के लिए हटा दिया गया था।

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने हिमालयी राष्ट्र के शीर्ष भ्रष्टाचार रोधी निकाय को उस बात की जांच करने का निर्देश दिया जिनमें कहा गया था कि पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट (पी.ए.डी.टी.) द्वारा पूर्व में किए गए दावे की तुलना में जलहरी में सोना लगभग 10 किलोग्राम कम है।