जयपुर । युवाओं की सक्रिय भागीदारी एवं उनको ध्यान में रखकर,उनके सुझावों के आधार पर बनायी जाएगी नवीन राजस्थान राज्य युवा नीति यह जानकारी जयपुर स्थिति महारानी कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय युवा नीति पारिसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष श्री सीताराम लांबा ने दी।
राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीता राम लांबा ने बताया कि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कि यह सोच है कि राज्य में ऐसे युवा नीति बने जिसमें युवाओं की सक्रिय भागीदारी हो एवं उन्हें शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वरोजगार,कौशल एवं सामाजिक मूल्यों से जोडऩे वाली हो। उन्होंने बताया कि नवीन युवा नीति के प्रारूप के लिए हम राज्य के कोने कोने में जाकर युवाओं से ही उनकी सुझाव एवं सहयोग के लिए कार्यशालाएं कर रहे हैं ताकि हमारी युवा नीति युवाओं को केंद्रित कर बने एवं उनका सर्वांगीण विकास करने वाली हो। उन्होंने युवाओं से आह्वान भी किया कि युवा अपनी ताक़त को पहचानकर देश एवं राज्य के निर्माण में भागीदारी दें।    लांबा ने परिसंवाद कार्यक्रम में बताया कि राज्यसरकार द्वारा युवाओं के लिए वर्तमान में विभिन्न योजनाए एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 300 करोड़ की लागत से दिल्ली में नेहरू ट्रांजिट छात्रावास की शुरुआत की जा रही है जिससे  राजस्थानी युवाओं के सपनों को पंख मिल सकेंगे  राज्य नवीन युवा नीति प्रारूप परिसंवाद कार्यक्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति राजीव जैन ने बताया कि राज्य की नवीन युवा नीति में युवाओं की भागीदारी तो हो ही इसके साथ ही युवा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से कनेक्ट ही नहीं कनेक्शन स्थापित करें ताकि युवाओं के विकास के लिए एक स्वस्थ वातावरण मिल सके।