आतंकी और गैंगस्टर के खिलाफ एनआईए लगातार कर रही छापामारी
नई दिल्ली । पूरे देश में गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ की कमर तोड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी लगातार छापेमारी कर रही है। इसके लिए आतंकवाद-नशीले पदार्थ तस्करों-गैंगस्टर गठजोड़ मामलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) देशभर में 100 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अभी उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में छापेमारी चल रही है। इन राज्यों में 100 से अधिक स्थानों पर एनआईए छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में मोगा के अलावा निहाल सिंह वाला तलवंडी भंगेरिया में भी एनआईए की टीम पहुंची है। एनआईए ने राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर बुधवार तड़के से परिसरों और संदिग्धों से जुड़े अन्य स्थानों पर छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी अभी भी जारी है। सूत्रों का कहना है कि एनआईए द्वारा पिछले साल दर्ज किए गए तीन अलग-अलग मामलों- आरसी 37, 38, 39/2022/एनआईए /डीएलआई के सिलसिले में छापेमारी की जा रही है।