भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर कमलनाथ के नाम पर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड तनीश छाजेड़ को बेंगलुरु पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। शातिर ने कमलनाथ ही नहीं बीजेपी के राष्ट्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या के नाम पर गुजरात में भाजपा नेताओ, राजस्थान के गृहमंत्री, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री बिहार मुख्यमंत्री और आप सांसद संजय सिंह के नाम पर फोन लगाकर कई नेताओं से रुपए मांगे थे।अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पिछले महीने आरोपी ने अपने साथियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर कांग्रेस नेताओं से रुपये की वसूली की कोशिश की थी।कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने संदेह होने पर अपने स्तर पर इसकी छानबीन की। बाद में उन्होंने आरोपी को पैसे देने का लालच देकर बुलाकर गिरफ्तार करवाया था। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में तनिश छाजेड़ का नाम लिया था, जो फरार चल रहा था। करीब तीन दिन पहले तनिश को गिरफ्तार किया गया था।
बेंगलुरु पुलिस को भी इसी तरह के मामले में उसकी तलाश थी। बुधवार को राजधानी पहुंची पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। वहां से कार्रवाई पूरी होने के बाद भोपाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी।