तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए गए हैं। वाहन चालकों के लिए राहत बनी हुई है। इंडियन ऑयल, बीपीसीएल, एचपीसीएल द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे गए हैं। इसके कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, और कोलकाता में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
कच्चे तेल की कीमत
कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड 84.80 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 81.25 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। वैश्विक परिस्थितियों में उतार-चढ़ाव के चलते कच्चे तेल की कीमत में अस्थिरता बनी हुई है।
कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल की कीमत?
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को आप आसानी से मोबइल ऐप के माध्यम से चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस कर आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम पता सकते हैं। इसके अलावा इंडियन ऑयल का मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।