भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच टीम ने चोरी के एक आरोपी को मौके पर मिले फिंगर प्रिंट के आधार पर उस समय धर दबोचा जब वह आराम से एक दुकान पर चाय पी रहा था। पुलिस ने दो वारदातो का खुलासा कर उसकी निशानदेही पर दो लाख का माल बरामद किया है। पकड़ाया गया आरोपी अपने आस-पास के इलाके मे ही रात के अंधेरे में मौका पाकर चोरी  की वारदातो को अंजाम देता था। आरोपी के खिलाफ शहर के अनेक थानो में कई मामले दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने बताया कि थाना अयोध्या नगर इलाके में बीते दिनो हुई चोरी के एक मामले में जॉच के दौरान मिले फिंगर प्रिंट के आधार पर  संदेही इलियास की तलाश की जा रही थी। इस दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली संदेही इलियास खान मिनाल रेशीडेंसी की ओर सवारी ऑटो से जा रहा है। खबर मिलने पर टीम वहॉ पहुंची उसे एक चाय की दुकान पर सदेंही इलियास खडा नजर आया। पुलिस टीम को देखकर उसने भागने का प्रयास किया लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान इलियास पिता मुन्ने खान (51) निवासी स्टेशन बजरिया के रुप में बताई। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने थाना अयोध्या नगर सहित थाना बजरिया में भी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि उसने उड़ाया गया माल अपने घर में छुपाकर रखा है। उसकी निशानदेही पर टीम ने अयोध्या नगर पुलिसकर्मियो के साथ आरोपी के घर से दोनो चोरियो का करीब दो लाख का माल जप्त कर लिया। आगे की कार्यवाही के लिये आरोपी को फिलहाल अयोध्या नगर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पुलिस ने बतायाक की पकड़ाये गये शातिर आरोपी के के खिलाफ थाना स्टेशनबजरिया, गौतम नगर, तलैया, अयोध्या नगर, गोविन्दपुरा, ऐशबाग सहित पिपलानी में 19 मामले दर्ज है।