बिलासपुर । मां सतबहनियां दाई महिला सेवा समिति कुदुदण्ड की महिलाओं ने गेंदा फूल और रंग बिरंगे गुलाल से होली मिलन समारोह का आनंद उठाया। महिला सेवा समिति के सदस्यों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूखा होली खेलने का निर्माण लिया। सबसे पहले जमुना सोनी और समिति के सदस्यों ने मां सतबहनियां दाई और मां जगत जननी दुर्गा जी में  दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना कर फूल और गुलाल लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आज होली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मोहल्ले के सभी महिलाओं ने बड़ी चढकऱ हिस्सा लिया। सभी महिलाओं ने आपस में गले मिलकर होली के गीतों में एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों के साथ होली खेली। राधा रानी के गीतों में खुब झुमें। मोहल्ले से सभी महिलाओं ने होली मिलन समारोह में शामिल हुए।  सतबहनियां मंदिर समिति से जमुना सोनी, सुशीला सोनी, घसनीन यादव, श्यामा उपाध्याय, , इंद्राणी गहलोत, आर. बी. सोनी, मधु मानिकपुरी, शिवानी कश्यप, , काजल कश्यप, सहोदरा सोनी, सरिता वासिंग, रमा तिवारी, रिता वासिंग, आशा दुबे, सीमा चौहान, गंगोत्री निर्मलकर,  अन्नु कश्यप, सुषमा मराठा, गुलेश्वरी सोनी, सुष्मिता सोनी, लक्ष्मीन सोनी, भारती सोनी, सीता कश्यप, शिवकुमारी पाठक, रानी सोनी, गिरजा सोनी, सोनप्रभा मिश्रा, कविता शर्मा, अनिता मरावी आदि महिला सदस्यों ने भाग लिए।