जयपुर । सदन में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे जिनमें कानून पेपरलीक बिजली पानी किसानों की खाद समस्या फ्लू चार्ज आदि चिन्हित किए जिन पर सरकार को निरोत्तर करने की रणनीति बनाई है। प्रदेश भाजपा इकाई के संगठन पदाधिकारी सांसद विधायकों द्वारा की गई जनाक्रोश यात्रा में आई सरकर की शिकायतों में से भी प्रमुख शिकायतों को भी आधार बनाया जायेगा।
गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि गहलोत सरकार ने चार साल थोथी घोषणओं के सहारे निकाल दिए और प्रदेश की जनता आज भी अपने हक हकूकों के लिए परेशान है उन्होने रोजमर्रा काम आने वाली जनसेवाओं पर भी प्रश्न उठाते हुए कहा कि गहलोत सरकार अपने शासन का आखिरी बजट पेश करने जा रही है और कहा जा रहा है कि मै प्रदेश के विकास और युवाओं की बेहत्तरी के लिए बजट ला रहा हूं उन्होने कहा कि मेरा सरकार पर सीधा आरोप है कि पहले युवाओं द्वारा नौकरी के लिए दी जाने वाली परीक्षा में हुए पेपरलीक बिजली पर बढ़ाये गए फ्लू चार्ज पानी बिगडी कानून व्यवस्था चलते आपराधिक मामलो में महिला बलात्कार हिन्दुस्तान राजस्थान टॉप पर पहुंच गया है संविदा पर लगे कर्मचारियों को दिया गया सरकार का बयान आज भी अधूरा पडा है और बेरोजगार धरने प्रदर्शन का सहारा ले रहे है इसी तरह से राज्य कर्मचारियों को भी आंदोलन के दौरान जो आश्वासन दिए थे वह पूरे नहीं किए। उन्होने कहा कि महंगाई र्बढ़ाने का दोष मुख्यमंत्री गहलोत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दे रहे है जबकि हकीकत है कि राज्य प्रदत्त सर्विस सेवाओं में राज्य सरकार का भी महंगाई घटाने में कुछ हक बराबर का है।