भिवाड़ी की एक कंपनी में सोमवार को करीब 35 लाख रुपए के सामान की चोरी करने वाले कंपनी के मास्टरमाइंड सुपरवाइजर को भिवाड़ी पुलिस की जिला स्पेशल टीम और भिवाड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया है. कम्पनी के सुपरवाइजर ने गार्डों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

डीएसटी प्रभारी दारा सिंह ने बताया कि 18 सितंबर को विजय कुमार ने मामला दर्ज करवाया था कि शायरा इलेक्ट्रिक ऑटो लिमिटेड में सोमवार को सुबह 5 बजे कम्पनी के अन्दर डे शिफ्ट का गार्ड राहुल गाड़ी लेकर आया और स्टोर का ताला तोडकर सामान लोड कर चला गया. राहुल के साथ नाइट शिफ्ट के तीन गार्ड शौरभ, सतीश और राजेश था. ये सभी गाड़ी को लोडकर करके बाहर खाली करके आ गये. चोरी किए गए सामान में 480 मोटर,130 कन्ट्रोलर 5 बॉक्स बायर तथा एलआर स्विच थे. चोरी हुए सामान की कीमत करीब 35 लाख रुपये हैं.