जयपुर । सैलानियों की पंसदीदा जगह राजस्थान में अब वहां की पहचान पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन जल्द ही ट्रैक पर फिर से दौड़ती नजर आयेगी। राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष राठौड़ ने पर्यटन भवन में निगम के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बजट 2022-23 में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है। इससे प्रदेश में पर्यटन इकाइयों की स्थापना में मद्द मिलेगी साथ ही पहले से चल रही पर्यटन इकाइयो को भी लाभ मिलेगा। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रदेश मे निवेश सहित रोजगार के अवसर में भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि मारवाड़ जंक्शन से कामली घाट के बीच हेरीटेज रेल नेटवर्क विकसित करने के भी प्रयास किये जा रहे है।
राठौड़ ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स का देश-दुनिया में नाम है। भारत आने वाले प्रत्येक पर्यटक का सपना है कि वह इसमें यात्रा करें। उन्होंने कहा निगम द्वारा ट्रेन को फिर से शुरू करने के गंभीर प्रयास किए जा रहे है। श्री राठौड़ ने पैलेस ऑन व्हील्स को ओ एण्ड एम मॉडल पर देने की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में सेवा निवृत कर्मचारियों को ग्रेजुएटी संबंधित भुगतान राजस्थान पर्यटन विकास निगम को अपने स्तर पर करने की सहमति सहित कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। श्री राठौड ने कहा कि राज्य सरकार ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम के कार्मिकों को समय पर वेतन और पेंशन मिले, 7 वें वेतन आयोग को लागू करने, पुरानी पेंशन योजना, आरजीएचएस सहित कई लाभ मिले यह सुनिश्चित किया है। बैठक में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन श्रीमती गायत्री राठौड़ सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।