नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक गए मां-बाप
नोएडा । देश की राजधानी से लगते उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की झाड़ियों में पुलिस को एक नवजात बच्ची मिली है। बच्ची काफी भूखी थी और रो रही थी। उसे देखकर एसएचओ की पत्नी ज्योति सिंह का दिल पसीज गया और उन्होंने खुद उस बच्चे की फीडिंग कराई। यह बच्ची शारदा अस्पताल के पास झाड़ियों में पड़ी थी। बच्ची की हालत में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। एसएचओ की पत्नी ज्योति सिंह ने बताया कि यह बच्ची 20 दिसंबर को नॉलेज पार्क एरिया में मिली थी। ठंड और भूख की वजह से उसकी हालत बहुत खराब थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्ची को कब्जे में लिया और थाने ले आई। यहां उन्होंने बच्ची की हालत को देखा तो वह खुद तड़प उठीं। उन्होंने तत्काल बच्ची को फीडिंग कराई और उसे गर्म रखने का इंतजाम किया। इसके बाद जब बच्ची शांत हो गई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि अब बच्ची की सेहत में काफी सुधार हुआ है। पुलिस ने बताया कि अभी तक बच्ची के माता पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस बच्ची के माता पिता के बारे में जानकारी जुटाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है