महाराष्ट्र के लोगों का बीजेपी-एनडीए में है विश्वास : सीएम सैनी
चंडीगढ़। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे। यहां पर उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। सीएम सैनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि महाराष्ट्र के लोगों का बीजेपी और एनडीए में बड़ा विश्वास है। 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह है। मैं महाराष्ट्र के लोगों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र के विकास की गति को तेजी से आगे बढ़ाएगी। पत्रकारों ने पूछा कि क्या आप महाराष्ट्र जलेबी लेकर जाएंगे। इस पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल यहां से जलेबियां वहां खूब बंटी हैं और कल भी वहां खूब बंटेगी। बता दें कि महायुति के प्रचंड बहुमत हासिल करने बाद भी सीएम के नाम को लेकर बीते कई दिनों से मंथन चल रहा था। इस बीच महाराष्ट्र के सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जारी है। समारोह 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा। इस कार्यक्रम में 40 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है।

राशिफल: जानिए, कैसा रहेगा आपका आज का दिन (08 नवंबर 2025)
राजभवन में 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पर सामूहिक गायन
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा चरडोंगरी, खड़ौदा खुर्द एवं रघ्घुपारा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक अंतर्गत मोहला के केवटटोला आरोग्य मंदिर ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
क्रिकेटर क्रांति गौड़ ने देश-दुनिया में मध्यप्रदेश का नाम किया रोशन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव