सता रहा किसी बड़े पलटवार का डर 


नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ सेना ने ऑपरेशन और तेज कर दिया है। एनकाउंटर साइट पर आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग की भी खबर है। लगातार तीसरे दिन भी आतंकियों से मुठभेड़ वहां पर जारी है। अपने तीन बहादुर ऑफीसर्स के वीर गति का बदला लेने के लिए यहां पर सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 500 से ज्यादा भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर के जवान को तैनात किया गया है। जम्मू कश्मीर में चल रहे एंटी टेरर ऑपरेशन में सेना ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आतंकियों को पकड़ने के लिए जबरदस्त सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जानकारी के मुताबिक अनंतनाग में दो-तीन आतंकी छुपे हो सकते हैं। सेना किसी भी वक्त इन आतंकियों को दबोच सकती है। लेकिन इसी बीच एक चीज ने सब को हैरान कर दिया है। विपक्षी दल पूछ रहे हैं कि अनंतनाग में हुए हमले पर पीएम मोदी खामोश क्यों हैं? 
पाकिस्तान को पीएम मोदी की खामोशी चिंता पैदा कर रही है। पाकिस्तान को डर है कि पीएम मोदी की खामोशी किसी बड़े पलटवार की तरफ इशारा कर रही है। जानकारों का मानना है कि बस आप तूफान के लिए तैयार रहिए। भारतीय जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा। सूत्रों की मुताबिक जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक का खौफ सता रहा है। पाकिस्तान ने अपने सारे आतंकी कैंप और लांच पैड एलओसी के पास तैनात कर दिए हैं। ये सारा षड़यंत्र पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का है।