जयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को जयपुर  प्रवास पर आएंगे वे ग्राम दादिया, वाटिका में परिवर्तन संकल्प  महासभाÓ को संबोधित करेंगे. उनके दौरे को लेकर इलाके के 50 से अधिक छोटी-छोटी ढाणियां, ग्राम पंचायत में  उत्सव का माहौल है यहां संसद के दोनों सदनों में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण  नारी शक्ति वंदनÓ बिल पास होने को लेकर भी उल्लास का माहौल है इस महासभा के आमंत्रण के लिए ढाणियों और गांवों में बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीले चावल बांंटे।
पीएम नरेंद्र मोदी की दादिया में होने वाली परिवर्तन महासभा को लेकर तैयारियां जारी हैं. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने दादिया पहुंचकर सभास्थल का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने पंडाल और पार्किंग व्यवस्था की भी जानकारी ली बीजेपी के जयपुर देहात दक्षिण के जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने कार्यकर्ताओं के साथ गांवों में पैदल यात्रा निकाली उन्होंने लोगों से महासभा में पहुंचने की अपील की. गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर आगमन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. लोग महिला आरक्षण बिल के पास होने से भी खुश हैं. महिलाओं ने यहां मंगल गीत गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। पीएम नरेंद्र मोदी की परिवर्तन संकल्प महासभा की व्यवस्थाएं महिला मोर्चा की पदाधिकारी संभाल रही हैं. इन पदाधिकारियों का एक समूह बीजेपी कार्यालय से पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाते हुए दादिया रवाना हुआ महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भंडारी ने बताया कि इन पदाधिकारियों ने हनुमान मंदिर में दर्शन किए. उसके बाद पंडाल स्थल व्यवस्था के लिए स्वच्छता अभियान चलाया. इस बीच पदाधिकारियों ने महिलाओं के बीच काम बांटने को लेकर बैठक भी की बैठक के बाद सभी महिलाओं को उनका काम सौंप दिया गया. इसमें पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था सहित सभा स्थल तक पहुंचने के लिए वाहनों की व्यवस्था करना शामिल था।