बिलासपुर । देश भर में आज सिख समुदाय के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में उत्साह से मनाई जा रही है। बिलासपुर के सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा में भी प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजन किया गया। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए समाज के द्वारा पहले ही नगर कीर्तन और लंगर पर पाबंदी लगा दी गई थी।
जिसके बाद समुदाय के सभी लोग और नगर की जनता ने गुरुद्वारे पहुंचकर गुरु साहब से अपनी अरदास लगाई,सिख समाज के अलावा बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे भी गुरुद्वारे पहुंचे जहां उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष सेंट्रल गुरुद्वारा से ग्रंथ साहब को नगर कीर्तन के साथ दयालबंद गुरुद्वारा ले जाया जाता है। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस वर्ष नगर कीर्तन नहीं किया गया है इसके अलावा हर वर्ष आयोजित किया जाने वाला आम लंगर भी इस बार नहीं बांटा जा रहा है। कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए लोगों को गुरुद्वारे के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।