राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को विज्ञान भवन में 11 बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करेंगी। पुरस्कृत होने वालों में छह लड़के और पांच लड़कियां हैं। हर बच्चे को एक पदक, एक लाख रुपये और एक प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन बच्चों से मंगलवार को बातचीत करेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी बच्चों से संवाद करेंगी।