इंदौर ।   प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे गुयाना के राष्ट्रपति मो. इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद "चान" संतोखी आयोजन के बीच ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित बायो सीएनजी प्लांट देखने जाएंगे। इसके अलावा दोनों देशों के राष्ट्रपति पीथमपुर में विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) और कुछ उद्योगों का भ्रमण करेंगे। इसमें गुयाना के राष्ट्रपति टीसीएस के साथ पीथमपुर के तीन उद्योगों जेस इंजीनियरिंग, शंकर सोया और सिप्ला कंपनी पहुंचेंगे। पांच जनवरी को दोनों राष्ट्रपतियों की प्रोटोकाल टीम इंदौर पहुंचेगी और पूरा प्लान तय होगा। आयोजन के लिए संबधित अधिकारी-कर्मचारियों के साथ अतिथियों को भी 48 घंटे पहले कोविड जांच करवानी होगी। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को कार्यक्रम की व्यवस्था संभाल रहे अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों की समीक्षा की गई। बैठक में संभागायुक्त डा. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर इलैया राजा टी, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। आयोजन के लिए 70 से ज्यादा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के सभी गेट पर पुलिस अधिकारियों के साथ तहसीलदार मौजूद रहेंगे। आयोजन स्थल पर रजिस्ट्रेशन के लिए 12 काउंटर बनाए जाएंगे। यहां पर प्रवासी भारतीयों के रजिस्ट्रेशन कर आइडी कार्ड जारी होंगे। यदि किसी अतिथि या अधिकारी का पास खो जाता है तो आयोजन स्थल पर डुप्लीकेट पास की व्यवस्था भी रहेगी।

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में बैठक

- अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों की समीक्षा की गई
- 70 से ज्यादा अधिकारियों को सौंपी गई है जिम्मेदारी
- पांच जनवरी को होगा पूरी व्यवस्था का पूर्वाभ्यास

48 घंटे पहले करवानी होगी कोविड जांच

कार्यक्रम में शामिल होने वाले अधिकारियों और मेहमानों की कोविड जांच की जाएगी। 48 घंटे पहले होने वाली जांच के लिए एयरपोर्ट, सभी होटल और ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर आरटीपीसीआर की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए संभागायुक्त ने उपायुक्त सपना सोलंकी को जिम्मेदारी सौंपी है।

रेडिसन का एक फ्लोर सूरीनाम के राष्ट्रपति के लिए बुक

सम्मेलन शामिल होने वाले सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद "चान" संतोखी रेडिसन होटल में ठहरेंगे। उनका परिवार और साथ आने वाले डेलीगेट भी यहीं ठहराया जाएगा। इसके लिए होटल के 19वें फ्लोर की पूरी बुकिंग सूरीनाम के राष्ट्रपति के लिए की गई है, वहीं गुयाना के राष्ट्रपति मो. इरफान अली और उनका परिवार द पार्क होटल में ठहरेंगे। उनके साथ आने वाले डेलीगेट को भी द पार्क होटल में ठहराया जाएगा।

सुबह 9.45 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 जनवरी को सुबह 9.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट और 10.20 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। इसके बाद वे गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ करने के बाद डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ भी करेंगे। प्रदर्शनी के बाहरी क्षेत्र में फोटो सेशन होगा। गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति के साथ बैठक भी होगी। दोपहर का लंच प्रधानमंत्री 108 वीवीआइपी मेहमानों के साथ करेंगे।

15 सौ प्रवासी कहां ठहरेंगे... अब तक नहीं है जानकारी

सम्मेलन में आने के लिए 3500 प्रवासी भारतीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। लेकिन अभी तक दो हजार प्रवासियों ने ही कमरों की बुकिंग कराई है। ऐसे में 1500 प्रवासियों की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है कि वह आयोजन में किस तरह से पहुंचेंगे। संभवत: यह लोग अपने रिश्तेदारों के यहां रुकेंगे। कलेक्टर इलैया राजा टी ने इनके लिए कार्यक्रम के पास उपलब्ध कराने की बात कहते हुए ई-पास देखकर कार्यक्रम स्थल के रजिस्ट्रेशन काउंटर तक आने देने के निर्देश दिए।
इन मुद्दों पर भी हुआ विचार
- होटल से कार्यक्रम स्थल तक समय पर प्रवासी को किस तरह से लाया जाएगा
- वापसी में पार्किंग से आयोजन स्थल तक गाड़ियां कैसे पहुंचेंगी
- शहर भ्रमण के लिए आयोजन स्थल और होटल में बसों की रहेगी व्यवस्था
- पास वाले वाहनों को ही दिया जाएगा प्रवेश, टैक्सी और अन्य वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
- सभी कर्मचारी पांच दिन सौंपे गए स्थान पर ही देंगे ड्यूटी