जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्यामगंगा के नव निर्मित भवन का उद्घाटन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेडा में 20 बैड के नए वार्ड का शिलान्यास तथा करीब 5 लाख रूपये राशि से निर्मित टीन शेड का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा सेवाओं को मजबूत कर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में बहतरीन कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय पहला सुख निरोगी काया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है इसी उद्देश्य से ग्रामीण स्तर पर सीएचसी एवं पीएचसी में चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों को अपने क्षेत्रा में ही बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारम्भ की गई है जिसमें प्रदेश के नागरिकों को ईलाज के साथ-साथ बीमा क्लेम भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट में अलवर ग्रामीण सहित जिले को शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार आदि सभी क्षेत्रों में बडी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को दृष्टिगत रखते हुए पहली बार अलग से कृषि बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमारे चिकित्सकों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों का जीवन बचाने का जो कार्य किया है उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। उन्होंने उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले चिकित्साकर्मियों का माला पहनाकर सम्मान भी किया। उन्होंने चिकित्सालय परिसर का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से बातचीत कर वहां मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।