जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बोराज गांव में एक करोड़ रूपए लागत की दो सीसी सड़कों का शिलान्यास  करते हुए कहा कि सरकारी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। सड़क, नाला एवं भवनों के निर्माण कार्यों के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। अगर निर्माण में गुणवत्ता स्तर के अनुकूल नहीं पाई जाती है तो अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपए की लागत से सड़क एवं नाला निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। करीब 56 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों एवं नालों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से यह कार्य करवाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि गुणवत्ता में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। कमी पाई जाती है तो अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बजट में अजमेर जिले को 1500 करोड़ रूपए से ज्यादा की सौगातें मिली हैं। इनमें ज्यादातार काम अजमेर उत्तर क्षेत्र में होगा। उन्होंने कहा कि अजमेर के स्मारक और विरासतों का नामकरण हमारी अपनी संस्कृति और पहचान के साथ जुड़ा होगा। इसी सोच के साथ होटल खादिम का नाम परिवर्तित कर होटल अजयमेरू किया गया है। तेलंगाना हाउस का आवंटन निरस्त किया गया है। आगामी दिनों में फॉयसागर का नाम भी बदल कर वरूण सागर और किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम बदल कर महर्षि दयानन्द मेमोरियल किया जाएगा।