जयपुर । प्रदेश में सक्रिय कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया है  इसके साथ ही प्रदेश में 1 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा 1 मार्च और 2 मार्च को प्रदेश में तेज बारिश होने का अलर्ट है। मौसम विभाग ने करीब 26 से ज्यादा जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ तेज आंधी की भी संभावना जताई गई है. वहीं, कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में सर्द हवाओं का सिलसिला जारी है 1 मार्च से नया तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान और आसपास में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से 1-2 मार्च को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।