जयपुर । मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 31 जुलाई तक योजना में पंजीकरण करवाने पर 1 अगस्त 2022 से योजना में नि:शुल्क उपचार का लाभ ले सकेंगे इसी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि हम अधिक से अधिक लोगों को चिंरजीवी योजना की जानकारी देकर उन्हें एवं उनके परिजनों को चिंरजीवी परिवार बनाने का प्रयास करें जिससे कभी आवश्यकता पडऩे पर उन्हें शारीरिक के साथ आर्थिक परेशानी ना हो।
उन्होंने सोशल मीडिया ट्वीट करते हुए कहा कि चिरंजीवी योजना में प्रति परिवार 10 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ अंग प्रत्यारोपण (ऑर्गन ट्रांसप्लांट), बोनमैरो ट्रांसप्लांट, कॉक्युलर इंप्लांट, ब्लड-प्लेटलेट्स प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन एवं लिम्ब प्रोस्थेसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे खास बात ये है कि चिरंजीवी योजना में शामिल 10 लाख रुपये की सीमा को ट्रांसप्लांट के लिए उपयोग में नहीं लिया जाता है. ट्रांसप्लांट की सारी राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है. यानी ट्रांसप्लांट की लागत चिंरजीवी योजना की वॉलेट राशि में शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में इस वर्ष बजट घोषणा में अंग प्रत्यारोपण (ऑर्गन ट्रांसप्लांट) के पैकेज शामिल करने के बाद से अब तक (गत 3 माह में) 4 बोनमैरो ट्रांसप्लांट, 58 अंग प्रत्यारोपण (हार्ट, किडनी, लिवर सहित) एवं 18 कॉक्युलर इंप्लांट सफलतापूर्वक निशुल्क हो चुके हैं. यह इन सभी मरीजों के लिए नए जीवन के समान है. राजस्थान स्वास्थ्य के क्षेत्र में दुनिया के सामने एक मॉडल बन गया है।