जयपुर । अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के बीकानेर जिले के दंतौर इलाके के एक खेत में पाकिस्तान की तरफ से आया गुब्बारा मिला है।पाकिस्तान विमान सेवा की ओर से हवा का रूख भांपने के लिए शायद यह गुब्बारा छोड़ा गया होगा।यह हवा में लहराता हुआ भारतीय सीमा में आ गया।बीकानेर जिले के 17 केएचएम गांव निवासी किसान राजू मांझू के खेत में यह गुब्बारा मंगलवार सुबह आकर गिरा था।गुब्बारे पर चांद और सितारे बने हुए हैं।इस गुब्बारे पर पाकिस्तान एयरलाइंस लिखा हुआ है।हालांकि गुब्बारे में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है।

गुब्बारे पर बने हुए चांद और सितारे

पाकिस्तान विमान सेवा की ओर से हवा का रूख भांपने के लिए शायद यह गुब्बारा छोड़ा गया होगा।यह हवा में लहराता हुआ भारतीय सीमा में आ गया।बीकानेर जिले के 17 केएचएम गांव निवासी किसान राजू मांझू के खेत में यह गुब्बारा मंगलवार सुबह आकर गिरा था।गुब्बारे पर चांद और सितारे बने हुए हैं।जानकारी के अनुसार वहां के किसान सुबह जब खेत पर गया तो उसे गुब्बारा नजर आया।उसने तत्काल दंतौर थाना पुलिस को सूचना दी।कुछ ही देर में पुलिस और सीमा सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची एवं गुब्बारे को जब्त कर लिया।