जयपुर । राज्य सरकार प्रदेश के महाविद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में राज्य सरकार 212 महाविद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फर्नीचर खरीदने के लिए 10.31 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। गहलोत के इस निर्णय से महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए 8.19 करोड़ रुपए की लागत से फर्नीचर खरीदे जाएंगे। साथ ही, प्राचार्य कक्ष, कार्यालय, पुस्तकालय एवं कार्मिकों के फर्नीचर हेतु प्रति महाविद्यालय 1 लाख रुपए (कुल 2.12 करोड़ रुपए) स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने टोंक के यूनानी महाविद्यालय भवन में निर्माण कार्यों के लिए 4 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि बजट में यूनानी महाविद्यालय, टोंक के भवन विस्तार के लिए घोषणा की गई थी।
लाडनूं और मकराना में बनेंगे आधुनिक रोडवेज बस स्टैण्ड -बस यात्रियों की सुविधाओं के लिए डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं एवं मकराना में आधुनिक रोडवेज बस स्टैण्ड बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इनके निर्माण के लिए 3.94 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक तथा चालू वित्तीय वर्ष के लिए 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। गहलोत की स्वीकृति से लाडनूं में 2 करोड़ रुपए एवं मकराना में 1.94 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य होंगे। इस वित्तीय वर्ष में 1-1 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इनसे यात्रियों को स्टैंड पर ही आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।