जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में देवस्थान विभाग के लक्ष्मीनारायण मंदिर में मजार बनाए जाने को लेकर विधानसभा में सोमवार को हंगामा हुआ। देवस्थान विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि देवस्थान विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण मंदिर के एक हिस्से में मजार बना दी गई। जहां मजार बनाई गई है, वहां शिव मंदिर है। उन्होंने कहा कि मंदिर में नियमित पूजा नहीं की जा रही है। मंदिर का नियंत्रण देवस्थान विभाग के पास है, लेकिन उसके दरवाजे पर ताला लगाकर चाबी पुलिस ने ले ली है। लाहोटी ने मंदिर में बनी मजार को हटवाने की मांग की। लाहोटी ने जैसे ही अपनी बात समाप्त की तो भाजपा विधायक मदन दिलावर जोर-जोर से बोलने लगे । उन्होंने मंदिर में मजार बनाए जाने को लेकर हंगामा किया। सरकार की तरफ से इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया गया।