जयपुर । शिक्षा विभाग ने प्रदेश के छात्र छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म देने की पूरी तैयारी कर ली है। सीएम गहलोत के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने को लेकर पिछले सत्र में सरकार ने सभी बैंक खातों की जानकारी लेने के साथ बच्चों के नामांकन की जानकारी मांगी गई थी, जो विभाग के पास आ गई है। इसलिए जल्द ही नई ड्रेस में दिखेंगे प्रदेश ने ड्रस देने के लिए 350 करोड़ की योजना बनाई है। प्रदेश के 302 ब्लॉक पर बच्चों को यूनिफॉर्म वितरण किया जायेगा सरकार एक से आठवी कक्षा तक के सभी 70 लाख छात्रउों को निशुल्क यूनिफॉर्म देगी इसके लिए भीलवाड़ा की एक टैक्सटाइल फर्म को ठेका दिया गया है। बैग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो होगी प्रत्येक बच्चे को दो यूनिफार्म दी जायेगी। बच्चों को निशुल्क वितरित की जाने वाली यूनिफॉर्म स्काई ब्लू और ग्रे कलर की होगी इसमें छात्रों की ड्रेस हल्की नीली शर्ट व ग्रेट पेट रहेगी, जबकि छात्राओं को हल्की नीली शीर्ट, कुर्ता, ग्रे सलवार या स्क्र्ट दी जायेगी। कक्षा 5 वीं तक छात्राओं को चुन्नी नहीं मिलेगी कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं को ग्रे दुपट्टा और पांचवीं तक के छात्रों को शर्ट व नेकर और कक्षा छह से आठ तक शर्ट व पेंट रहेगी यूनिफार्म की सिफाई को लेकर अभी सरकार में उच्च स्तर पर मंथन जारी है राज्य में 64 हजार 479 सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक 70 लाख 77 हजार 465 बच्चे है जिसमें 34 लाख 81 हजार 646 छात्र और 35 लाख 95 हजार 819 छात्राएं है जिन्हें यूफिार्म मिलेगी वहीं 650 रूपए के करीब एक डे्रस की लागत आएगी संभावना है कि 15 अगस्त और 5 सितंबर को यूनिफार्म का वितरण हो सकता है।