भोपाल। राजधानी कमला नगर थाना इलाके में एक महिला के साथ सायबर ठगोरो एक लाख रुपये की ठगी कर। महिला अपने बेटे के इलाज के लिए ऑनलाइन हॉस्पिटल सर्च पर रही थी। सर्चिंग के दौरान उसे हर्ष अस्पताल का नंबर मिला। महिला ने जब उस पर संपर्क किया तब दूसरी और से बात करने वाले युवक ने फार्म भरने के नाम पर 50 रुपये जमा करवायेए। इसके बाद महिला के एकांउट से तीन किश्‍तों में एक लाख रुपये निकल गए। कमला नगर पुलिस ने बताया कि नेहरू नगर पुलिस लाइन में रहने वाली महिला रीना रघुवंशी ने साइबर क्राइम में लिखित शिकायत करते हुए बताया की मार्च के महीने में उनके बेटे की तबीयत खराब थी। उसके इलाज के वो आनलाइन अस्पताल सर्च कर रही थी। इस दौरान उनको हर्ष अस्पताल नाम से एक अस्पताल का नंबर मिला। जब उन्होंने दिए गए नंबर पर फोन लगाया तब एक युवक ने बात करते हुए कहा कि उनके बेटे के लिए जिस तरह का इलाज चाहती हैं, वह इलाज उनके अस्पताल में होता है। इसके बाद शातिर ने उन्हें आनलाइन एक फार्म भरने के साथ ही 50 रुपये फीस के आनलाइन जमा करा लिए। 50 रुपये जमा करने के बाद महिला के मोबाइल पर लगातार तीन मैसैज आए और उनके बैंक एकांउट से तीन किश्‍तों में एक लाख रुपये की रकम निकल गई। सायबर क्राइम की जॉच के बाद कमला नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला के खाते से जो रकम निकाली गई है, वह झारखंड के जामताड़ा के खातों में जमा हुई है। पुलिस उस खातों की जानकारी जुटा रही है।