SECL के कोल स्टॉक में पांच दिन से लगी है आग
एसईसीएल मानिकपुर के प्राइवेट स्टार्टिंग के कोल स्टॉक में पांच दिनों से आग लगी हुई है। भारी मात्रा में रखा गया कोयले का स्टॉक धू धू कर जल रहा है लेकिन किसी को इस ओर ध्यान नहीं है। रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री के पास है, यह प्राइवेट साइडिंग की घटना है। कोयला परिवहन के दौरान ओवरलोड कोयला एडजस्टमेंट का कोयले का भंडारण किया गया है। इस आगजनी की घटना के बाद भी एसईसीएल प्रबंधन और न ही रेलवे सुध ले रहा है।
राहगीरों की मानें तो कुछ दिनों पहले आग लगने की सूचना पर दमकल वाहन को मौके पर बुलाया गया था। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसके बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तब से धू धू कर कोयले का स्टॉक जल रहा है लेकिन ओर किसी का ध्यान नहीं है।
एसईसीएल के कोल साइडिंग पर सुरक्षा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि वह सीसीएल द्वारा अधीन त्रिपुरा राइफल्स के जवान हैं और उनकी ड्यूटी लगी हुई है आज कब कैसे और किन परिस्थितियों में लगी है। इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन पिछले कई दिनों से आग लगी हुई है आग पर काबू पाने दमकल वाहन को बुलाया गया था लेकिन उसके बावजूद भी आप पर काबू नहीं पाया जा सका है। कोल स्टॉक में लगी आग रेलवे स्टेशन के करीब है, जहां मालगाड़ी से कुल परिवहन करने के अलावा यात्री ट्रेन कभी परिचालन किया जाता है।