भारतीय शेयर बाजार बीते दिन की भारी गिरावट से उबरते हुए खुला। बाजार के दोनों इंडेक्स ने हरे निशान पर शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 269 अंक या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 57,436 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 93 अंक या 0.54 फीसदी की उछाल के साथ 17,266 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। बाजार की शुरुआत के साथ लगभग 1687 शेयरों में तेजी आई है, 328 शेयरों में गिरावट आई है और 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में बड़ा भूचाल आया था और दोनों सूचकांक भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 1172 अंक या 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,166 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 292 अंक या 1.67 फीसदी फिसलकर 17,184 के स्तर पर बंद हुआ था।