अजमेर। अजमेर में पुष्कर रोड पर रीजनल कॉलेज के सामने अवैध निर्माण को अजमेर विकास प्राधिकरण ने सीज करने की कार्रवाई की है। यहां बने रेस्टोरेंट, समारोह स्थल, शराब ठेका समेत व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर नोटिस चस्पा किया था। इस दौरान एडीए के अधिकारी सहित पुलिस बल भी मौजूद था।


अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त, तहसीलदार, व अन्य कार्मिक सहित स्थानीय पुलिस थाने की पुलिस रीजनल कॉलेज पहुंची। यहां से सेवन वंडर्स तक बने अवैध निर्माण को सीज करने की कार्रवाई की गई। इसमें कुल 39 निर्माण शामिल है। ये कार्रवाई बिना स्वीकृति प्राप्त किए, बिना मानचित्र स्वीकृत कराए, बिना भू-उपयोग परिवर्तन कराए और इस संबंध में सक्षम विभागों से बिना अनुमति निर्माण करने किए गए।


नोटिस में लिखा कि कोई भी व्यक्ति सीज की गई ईमारत, भवन या दुकान में कोई गतिविधि न करें और न ही सीज एवं ताले व चिट चस्पा से छेडछाड करे। यदि किसी व्यक्ति द्वारा सीज की दुकान, भवन, ईमारत और स्थल में कोई भी गतिविधि की गई अथवा सीज किये गए ताले व चिट से छेड़छाड़ की गई तो उसके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।