राजकोट | धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है ऐसी चेतावनी कई जगह लिखी देखने को मिल जाती है| धूम्रपान से कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों के रोग से बचने के लिए धूम्रपान ना करने की हिदायत दी जाती है| लंबे समय तक धूम्रपान करने से कैंसर इत्यादि की बीमारी होने की बात सुनी होगी, लेकिन सिगरेट का एक कश लगाने के साथ आवाज गंवाने की घटना पहली बार सुनी है| यह चौंकानेवाली घटना राजकोट की है| जहां एक शख्स पशुओं को चरा रहा था| तब एक अज्ञात व्यक्ति ने युवक को पीने के लिए सिगरेट दी| सिगरेट पीते ही युवक की तबियत बिगड़ गई और उसे उपचार के लिए राजकोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया| सिगरेट पीने से युवक की आवाज जाने की खबर के बाद धूम्रपान करने वालों में दहशत फैल गई| धूम्रपान से गंभीर बीमारियों के बारे में सुना है जो जान तक ले सकती हैं| लेकिन धूम्रपान और वह भी एक कश लगाने के बाद तुरंत आवाज गंवाने की घटना शायद ही सुनी होगी| सर्वोदय होस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर के इन्टरनल मेडिसिन स्पेश्यालिस्ट और जनरल फिजिशियन डॉ. सुमित अग्रवाल के मुताबिक लंबे समय तक धूम्रपान करने से गले में दर्द हो सकता है, लेकिन इस मामले में और रिसर्च करने की जरूरत है| सिगरेट पीने से इस प्रकार आवाज को नुकसान नहीं पहुंचाती| उसके कई दुष्प्रभाव है लेकिन कंठस्थान पर तुरंत उसका प्रभाव देखने को नहीं मिलता|