राजस्थान के अलवर जिले के 'बाढ़ का बाग' के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवती समेत दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक और युवती अलवर से उमरैण की ओर जा रहे थे। वहीं, कार चालक उमरैण की तरफ से अलवर की ओर आ रहा था। रास्ते में यादव पेट्रोल पंप 'बाढ़ का बाग' के पास बाइक और कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही दो युवक और एक युवती की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस तीनों मृतकों की पहचान के प्रयास करने में लगी हुई है। 

तीनों शवों की शिनाख्त होने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा

सहायक उप निरीक्षक (ASI) सत्येंद्र कुमार ने बताया कि थाने पर सड़क हादसा होने की सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुंचे। जहां दो युवक और एक युवती बाइक सहित सड़क पर मृत अवस्था में पड़े हुए थे। सभी के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। अभी तक तीनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शवों की शिनाख्त होने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।