भोपाल । राजधानी में बनने वाली मिट्टी की प्रतिमाओं के कारखानों में इन दिनों बसंत पंचमी को देखते हुए मां सरस्वती की प्रतिमाओं का निर्माण शुरू हो गया है। ये प्रतिमाएं भोपाल के साथ ही आसपास के शहरों में भी जाती हैं। 24 जनवरी तक इन प्रतिमाओं का काम चलेगा।
शहर में विभिन्न स्थानों पर बंगाल के मूर्तिकार इन प्रतिमाओं का निर्माण करते हैं। ये प्रतिमाएं मिट्टी से बनाई जाती हैं और ईको फ्रेंडली होती हैं। इन दिनों कारखानों में इसकी निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मूर्तिकारों ने प्रतिमाओं के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। कारखाने में 1 से 10 फीट तक की मां सरस्वती की प्रतिमाओं का निर्माण किया जाएगा। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का पूजन किया जाता है। शहर में कई क्षेत्रों में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का पूजन किया जाता है। मूर्तिकारों ने बताया कि मां सरस्वती की 5 सौ से ज्यादा मिट्टी की प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है जो पूरी तरह बनकर 24 जनवरी तक तैयार हो जाएंगी। शहर से बाहर जाने वाली प्रतिमाओं का निर्माण और उनकी सजावट पहले की जाएगी। बड़ी प्रतिमाएं बनकर तैयार हैं। उनमें बस सजावट का काम बाकी है जो जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा।