हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय बाजारों में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स  300 अंक ऊपर उछल कर 58676.31 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी लगभग सौ अंकों की तेजी के साथ 17480 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिख रही है।इससे पहले दुनियाभर के बाजारों से मिल रहे अच्छे संकेतों के बाद भारतीय बाजार के भी मजबूती के साथ खुलने के आसार बढ़े। बुधवार को अमेरिका के बाजारों में शानदार वापसी देखने को मिली। डाऊ जोंस 400 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक में भी 2.6% की तेजी देखने को मिली।